भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी का चंद्रपुर में आगाज
*हिमायूँ अली(मुख्य संपादक-RTI NEWS.)* *खबर और जाहिरात देने के लिए संपर्क करे* *8975250567*

चंद्रपुर:-बीआरएस पार्टी की स्थापना 27 अप्रैल 2001 को के चंद्रशेखर राव द्वारा की गई.बीआरएस पार्टी की लोकसभा में 9 सीटें राज्यसभा में7 सीटें तेलंगाना विधानसभा में 103 सीटें तथा तेलंगाना विधान परिषद में 34 सीटें हैं.भारत राष्ट्र समिति (brs) पार्टी के चंद्रपुर इंचार्ज पद पर वामसी कृष्ण अरिकिला की नियुक्ति की गई है.के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री तेलंगाना उनकी पार्टी बीआरएस ने अब अपने कदम महाराष्ट्र में जमाने की कोशिश में है.मुख्यमंत्री .k.c.r द्वारा नांदेड़ में सभा ली गई.
जिस तरह तेलंगाना राज्य में किसानों को मुफ्त पानी बिजली दी जा रही है. महिलाएं गर्भवती होने से लेकर बच्चा पैदा होने तक उन्हें मुफ्त पोस्टिक आहार दिया जाता है. तेलंगाना के हर घर में पीने का पानी मुफ्त में दिया जा रहा है तथा युवाओं को रोजगार देने के लिए अनेक उद्योग धंधों को मान्यता दी जा रही है. विशेष लड़कियों की शादी के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा ₹1,16000 दिए जाते हैं उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी योजना चलाई जानी चाहिए.
आनेवाले समय में महाराष्ट्र के जिला परिषद, ग्राम पंचायत, महानगरपालिका, विधानसभा, लोकसभा की हर सीट पर BRS पार्टी चुनाव लड़ेगी ऐसी जानकारी चंद्रपुर के इंचार्ज वामसी कृष्णा अरिकिला ने पत्रकार परिषद मे दी है. पत्रकार परिषद में आनंदराव अंगलवार,एडवोकेट-संतोष कुळमेथे ,वासुदेव मुक्ति,आतिफ खान, शाहरुख खान,देवेंद्र लोणकर, नरेंद्र मडावी आदि की उपस्थिति थी.