आपला जिल्हा

दिव्यांगजनों पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया ज्ञापन

*हिमायूँ अली(मुख्य संपादक-RTI NEWS.)* *खबर और जाहिरात देने के लिए संपर्क करे* *8975250567*

 

चंद्रपुर :-चंद्रपुर जिले के दिव्यांगजनों को दिव्यांग अधिनियम के तहत सुरक्षा और बहाल कर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में यह मांग की गई कि दिव्यांगजनों पर बलात्कार, अमानवीय अत्याचार, हत्या ,मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, गुंडों द्वारा दहशत जैसी वारदात हो रही है.पुलिस प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को सहयोग नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से गुंडों , दबंगो की हिम्मत बढ़ गई है . कमजोर दिव्यांगजनों का कोई साथ देने वाला नहीं होने की वजह से दिव्यांगों की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर हथियाना, दिव्यांगों के व्यापार की जगह पर कब्जा किया जा रहा है डराया धमकाया जा रहा !

 दिव्यांगोकी अति आवश्यक मांगे इस प्रकार है कि

१) दिव्यांग सुरक्षा हक्क अधिनियम २०१६ पर अधिकारी तथा पुलिस कर्मियों की जानकारी हेतु कार्यशाला ली जाये।

२) दिव्यांग जनो के लिये हर थाना पुलिस चौकी में तक्रार अधिकारी की व्यवस्था की जाये।

३) दिव्यांग व्यक्ती की तक्रार में दिव्यांग अधिनियम कलम ९२ को लगाकर कार्रवाई की जाये। 

४) दिव्यांगो के लिये स्वतंत्र रिपोर्ट पुस्तिका अलग से हो।

५) दिव्यांगजनो को पुलिस स्टेशन थानों में बैठने के लिये व्यवस्था हों।

६) दिव्यांग द्वारा दि हुयी तक्रार पर फौजदारी गुन्हे में दखल कर न्यायालय में हाजिर करे।

 ७) दिव्यांग अधिनिमय २०१६ की कलमों का फलक हर थाना चौकी में लगाये जाये। 

८) दिव्यांग सहाय्यता के लिये हेल्प लाईन बनाई जाये।

पुलिस विभाग की ओर से दिव्यांगो के जान तथा माल को लेकर हो रही घटनाओं पर रोख लगाकर दिव्यांग जन की संरक्षण और सुरक्षा करें किसीभी दिव्यांग जनों के साथ अनुचित घटना होगी या अन्याय होगा तब दिव्यांग मित्र बहुउद्देशीय संस्था सडकों पर उतरेगी ऐसा आवाहन दिव्यांग मित्र बहुउद्देशीय संस्था चंद्रपुर के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने की है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Download Aadvaith Global App

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker