होमगार्ड कर्मचारी ने की नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़
*हिमायूँ अली(मुख्य संपादक-RTI NEWS.)* *खबर और जाहिरात देने के लिए संपर्क करे* *8975250567*

चंद्रपूर:-चंद्रपुर शहर के होमगार्ड कर्मचारियों मुकेश साहू,रा.इंदिरा नगर, चंद्रपुर द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला रामनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. पिडीत द्वारा कहा गया कि वह अपनी मां से पैसे मांग के किराना दुकान से चिप्स लेने जा रही थी. पिछे से आरोपी मुकेश साहू द्वारा अपनी टु व्हीलर गाड़ी से उसे छेड़ कर उसका विनय भंग करके फरार हो रहा था की, पीड़िता ने ज़ोर से चिलाया तभी वहा पर पीड़ित के पिताजी तथा कुछ लोगो द्वारा उसे पकड़ कर रामनगर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी मुकेश साहू वर्तमान में होमगार्ड कर्मचारियों है. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मुकेश साहू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 354, बालकांचे लैंगिक अपराधापासुन संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 8,12 के अंतर्गत मामला दर्ज करके आरोपी मुकेश शाहू को हवालात में डाल दिया गया .रामनगर थाने में कुछ समय के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया था. आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा जारी है.