गंदगी से खतरे में हजारों विद्यार्थी का स्वास्थ!
मुख्य संपादक- हिमायुँ अली, मोबाइल नंबर - 8975250567

” चंद्रपुर शहर महानगरपालिका की अनदेखी “
चंद्रपुर:शांताराम पोटदुखे विधि महाविद्यालय के परिसर में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है, जो कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है। यह मामला चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले के इस एकमात्र लॉ कॉलेज के गेट परिसर में हो रहा है।
गंदगी की इस स्थिति को लेकर कॉलेज प्रशासन और नगरिकों ने अनेक बार चंद्रपुर शहर महानगरपालिका से शिकायत की है, परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
छात्रों ने बताया कि गंदगी के कारण उन्हें अनेक स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं और यह उनकी शिक्षा और विकास को भी प्रभावित कर रही है।
चंद्रपुर शहर महानगरपालिका से अपील है कि वे शांताराम पोटदुखे विधि महाविद्यालय के गेट परिसर की “सफाई और डंपिंग यार्ड” की जगह बदलकर हालात सुधारने में जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
इस मामले पर बात करते हुए अनेक विद्यार्थियों ने गंदगी को लेकर गंभीरता से निरीक्षण करने की मांग की है।आशा की जा रही है कि सरकारी अधिकारी जल्द से जल्द इस मामले पर कदम उठाएं और छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दे.