चंद्रपुर: युवती के साथ “ताडोबा वाइल्डलाइफ रिसॉर्ट” में जबरदस्ती – भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं में मामला दर्ज, आरोपी फरार ?
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर – चंद्रपुर निवासी युवती ने एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने बताया कि उसे काम के बहाने “ताडोबा वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट” ले जाकर जबरन नशीली चीज पिलाई गई और उसके बाद दुष्कर्म किया गया। घटना में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें मुख्तार शाह, नुरानी अहमद गुलाम नबी, और मुख्तार गुलाम नबी शामिल हैं।
पीड़िता ने बताया कि 18 फरवरी 2025 को मुख्तार शाह उसे घर से यह कहकर ले गया कि उसकी पत्नी को पीड़िता से काम है। लेकिन रास्ते में वह पीड़िता को घर में न ले जाते हुए “ताडोबा वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट” ले गया।
“ताडोबा वाइल्ड रिसॉर्ट” के कमरे में ले जाकर जबरदस्ती की।
“ताडोबा वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट” के वेटर द्वारा 2 काफी लाई गई।
कॉफी में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया गया। इसके बाद उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।ऐसी जानकारी पीड़िता द्वारा fir में दी गई है।
इस संबंध में आरटीआई न्यूज़ के मुख्य संपादक हिमायूं अली ने ताडोबा वाइल्डलाइफ रिसॉर्ट का पक्ष जानने घटनास्थल पहुंचे तो वहां मौजूद मैनेजर महेश सावरकर ने यह जानकारी दी कि मुख्तार ने 18/02/2025 को रिसॉर्ट में रूम लिया था और उस दिन मुख्तार शाह के साथ पीड़िता भी रिसॉर्ट में आई इस बात की पुष्टि की !
घटना के बाद आरोपी नुरानी अहमद गुलाम नबी और उसका छोटा भाई मुख्तार गुलाम नबी ने पीड़िता को धमकाया,
ताकि वह किसी को कुछ न बताए। डर के कारण पीड़िता ने घटना छुपाई, लेकिन लगातार धमकियों के चलते अंततः उसने हिम्मत कर अपने माता-पिता को सब कुछ बताया, और फिर वे चंद्रपुर शहर के रामनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 64, 115(2), 351(4), और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। (खबर लिखे जाने तक)सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।
यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी करता है। पीड़िता की हिम्मत सराहनीय है, जिसने न्याय की ओर पहला कदम उठाया है।