चंद्रपुर में मारपीट और जानलेवा हमले का मामला: दो आरोपी जेल में बंद
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर, 11 जुलाई 2025 – चंद्रपुर के रामनगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।शिकायतकर्ता ने रामनगर पुलिस थाने में तोंडी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने खुद पर और अपने भाइयों पर लोखंडी रॉड से जानलेवा हमला होने का आरोप लगाया है।

फिरोज अली ने पुलिस को बताया कि उनका दोस्त, ने उन्हें बताया कि शादाब अली ने उसे नकली अंगूठी बेची थी। जब आकिब ने यह बात शादाब अली से पूछी तो उसने फिरोज का नाम लेकर कहा कि “वह तो जुआरी है” और भी अपशब्द कहे। यह सुनकर फिरोज ने शादाब अली से इस बात पर सवाल किया तो शाब्दिक वादविवाद हुआ और शादाब ने कहा कि “मेरे घर के सामने आ वही बात करेंगे”. ऐसा कहा
फिरोज, उसके भाई अंसार अली, और शाहरुख अली तीनों शादाब अली के घर बात करने पहुंचे, जहां शादाब अली पहले से ही अपने परिजन – अरबाज अली, सैफ अली, अनवर अली, माधुरी अली, रुबीना अली और आफरीन अली के साथ लोखंडी रॉड लेकर सड़के पर खड़े थे।
आरोप है कि इन सभी ने मिलकर जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिसमें अंसार अली को गंभीर रूप से सिर में चोट आई और ,फिरोज अली एवं शाहरुख अली को भी हाथों पर चोटें आईं ।
फिरोज अली की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109, 189(2), 190, 191(2), 191(3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शादाब अली और अनवर अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।