ताजे अपडेट

मानवाधिकार संशोधन असोसिएशन की पहल — गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क डायपर-पैड का वितरण

मुख्य संपादक हिमायूँ अली, मोबाइल नंबर - 8975250567

चंद्रपुर : मानवाधिकार संशोधन असोसिएशन चंद्रपुर के जिलाध्यक्ष योगेश सदालावार के नेतृत्व में आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:00 बजे शासकीय महाविद्यालय व रुग्णालय, चंद्रपुर में गरीब, पीड़ित और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क डायपर और पैड का वितरण किया गया।

इस सामाजिक उपक्रम में शासकीय रुग्णालय के कर्मचारी हेनंत भोवर की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थेचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साखरे, इंडियन नेशनल मानवाधिकार की महिला अध्यक्ष सरस्वती दास, रशीद खान, बंडुभाऊ चिंचोळकर, समाजसेविका मिनाक्षी उपगन्लावार, वसंत आमटे, अनिता सूर्यवंशी, संगीता गोलेवार, सपना रेवेल्ली और लक्ष सदालावार सहित कई समाजसेवक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मानवाधिकार संस्थे के पदाधिकारियों ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को डायपर और पैड वितरित किए तथा उन्हें नैतिक समर्थन भी दिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश सदालावार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साखरे ने मरीजों को आश्वासन दिया कि – “मानवाधिकार संस्था सदैव आम जनता की सेवा के लिए तत्पर है। यदि किसी को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो संस्था के पदाधिकारी हर संभव मदद के लिए तुरंत आगे आएंगे।”

यह उपक्रम मानवता और सामाजिक संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नका

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker