हत्या का प्रयास करनेवाले फरार आरोपी सैफ अनवर अली,अरबाज अनवर अली की गिरफ्तारी की मांग !
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर, 21 जुलाई 2025:चंद्रपुर के रामनगर थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 529/2025 के मामले में पीड़ित फिरोज मुमताज अली के परिवार को अब जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। शिया इस्ना आशरी बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष मोहद्दीन हुसैन ने पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार, फिरोज अली ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी शादाब अली द्वारा उसके खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई गईं, जिसके बाद कहासुनी के दौरान शादाब अली ने उसे अपने घर के सामने बुलाया। जब फिरोज अली अपने भाइयों अंसार अली, मुजाहिद अली और शाहरुख अली के साथ वहां पहुंचा, तो शादाब अली पहले से ही अपने परिवार के सदस्यों – अरबाज अली, सैफ अली, अनवर अली, माधुरी अली, रुबीना अली और आफरीन अली – के साथ लोखंडी रॉड लेकर हमला करने के लिए तैयार था।
इस हमले में अंसार अली को सिर पर गंभीर चोटें आईं,मुजाहिद अली का हाथ फ्रैक्चर हो गया, और शाहरुख अली व फिरोज अली को भी गंभीर चोटें लगीं। इस घटना के बाद रामनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109, 189(2), 190, 191(2), 191(3) और 352 के तहत मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कुछ दिनों बाद उनकी ज़मानत हो गई है । परंतु , आरोपी सैफ अली और अरबाज अली अब भी फरार हैं।
मोहद्दीन हुसैन ने आरोप लगाया है कि ज़मानत पर रिहा आरोपी अनवर अली द्वारा बाहर से लोगों को बुलाकर पीड़ित परिवार और मोहल्ले में डर का माहौल बनाया जा रहा है। आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि मामला वापस नहीं लिया गया तो अगला कदम हत्या का होगा ?
संस्था ने मांग की है कि फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, ज़मानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।