दारू परवाना घोटाले की जांच के लिए SIT गठित, 7 और 8 अप्रैल को दर्ज की जाएंगी शिकायतें
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर, 3 अप्रैल: चंद्रपुर जिले में शराब के लाइसेंस जारी करने के दौरान हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और घूसखोरी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस जांच दल की अध्यक्षता भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अपर पुलिस आयुक्त संदीप दिवाण कर रहे हैं।
इस जांच प्रक्रिया के तहत 7 और 8 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एसआईटी टीम चंद्रपुर विश्रामगृह में मौजूद रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति या शिकायतकर्ता, जिनके पास 8 जून 2021 के बाद जिले में नए या नवीनीकरण किए गए शराब अनुज्ञप्तियों (जैसे CL-3, FL-3, FLBR-2 आदि) से संबंधित अनियमितताओं, शिकायतों या जानकारी से जुड़े दस्तावेज हैं, वे व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर SIT को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास इस मामले से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी या दस्तावेज हैं तो वे निर्धारित तिथियों पर विश्रामगृह पहुंचकर जांच टीम की सहायता करें। यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी दगडू कुंभार द्वारा दी गई है।