भद्रावती में अवैध रेत तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567
चंद्रपुर: दिनांक 12 फरवरी 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भद्रावती तहसील के मांगली नाले से अवैध रूप से रेत चोरी कर ले जाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके पर सर्च अभियान चलाया और एक ट्रैक्टर समेत कुल ₹6,60,000 मूल्य का माल जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. समीर बंडू चौधरी (21 वर्ष) – व्यवसाय: चालक, निवासी मांगली, तहसील भद्रावती, जिला चंद्रपुर।
2. भारत वसंत बोढेकर (24 वर्ष) – व्यवसाय: किसान, निवासी मांगली, तहसील भद्रावती, जिला चंद्रपुर।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी अवैध रूप से रेत की चोरी कर परिवहन कर रहे थे, जिसके चलते भद्रावती पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 39/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177, 192 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।