ताजे अपडेट

ज्युबली हाईस्कूल कुश्ती केंद्र के पहलवानों का शालेय कुश्ती स्पर्धा में दबदबा

मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर।क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे तथा जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय चंद्रपुर के अंतर्गत आयोजित 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की नगरपालिका स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन दिनांक 19 अगस्त 2025 को तालुका क्रीड़ा संकुल बल्लारपुर (विसापुर) में किया गया।

स्पर्धा का उद्घाटन क्रीड़ा अधिकारी माननीय नंदूजी आवारे, मोरेश्वरजी गायकवाड़ और वाल्मीकजी खोब्रागडे ने कुश्ती के आराध्य देव बजरंगबली की प्रतिमा पूजन कर किया। इस प्रतियोगिता में चंद्रपुर शहर की विभिन्न विद्यालयों से 110 पहलवानों ने हिस्सा लिया।

चंद्रपुर के ज्युबली हाईस्कूल कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वजन वर्गों में पहला स्थान हासिल किया और नागपुर में होने वाली विभागीय कुश्ती स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का किया।

14 वर्ष आयु वर्ग : 5 बालिकाएँ, 4 बालक

17 वर्ष आयु वर्ग : 6 बालिकाएँ, 5 बालक

19 वर्ष आयु वर्ग : 3 बालक

इस प्रकार कुल 23 पहलवानों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय का परचम लहराया।

इन विजयी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक तथा नागपुर विभागीय कुश्ती संघ के सचिव  धर्मशीलजी (बालू) काटकर, एन.आई.एस. कुश्ती मार्गदर्शक ओमसिंह, शार्विल देहारकर, मेघा कुमरे, अश्विन खणके, राजू कटला और फैजान शेख का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

विजयी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के आधारस्तंभ जितेंद्रजी मोरे, श्रीकांतजी बोपनवार, भाऊजी धोटे, श्रीकांतजी चिंतवार, गणेश भालेराव, अनंतजी मैत्र, विनोदजी चहारे, संजयजी फाले, उमाकांतजी पिंपळशेंडे, संतोषजी पाथ्रीकर, दिनेशजी अमृतकर, धारणी येळणे और मंगेशजी गौरकार ने अभिनंदन कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

प्रशिक्षण केंद्र के प्रसिद्धि प्रमुख मंगेश शेषरावजी गौरकार ने यह जानकारी दी।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नका

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker