चंद्रपुर में अवैध रेत परिवहन पर उठे सवाल, तलाठियों पर गंभीर आरोप ?
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर तहसील के भटाळी मार्ग पर दिवाली की पूर्वसंध्या पर प्रशासन की साख को धक्का देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। स्थानीय तलाठियों ने अवैध रेत से भरी चार हाफ टन गाड़ियों को पकड़ा था, लेकिन कुछ ही घंटों में आर्थिक लेन-देन के चलते इन वाहनों को छोड़ दिया गया ? — ऐसी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोर पकड़ रही है।
इस अवैध रेत परिवहन के कारण शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होने की संभावना है। ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन चल रही अवैध रेत ढुलाई पर रोक लगाने के बजाय, राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी “ कमाई” में व्यस्त हैं ?
इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि पैसे लेकर वाहनों को छोड़ने वाले वे दो तलाठी कौन हैं? जनता में यह मुद्दा चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से उन तलाठियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है और मामले की निष्पक्ष तथा गहन जांच की आवश्यकता जताई है।
अवैध रेत परिवहन करनेवाले और राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों के बीच कथित सांठगांठ ने शासन को जहां आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, वहीं अवैध धंधे करने वालों को खुली छूट मिल रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलता रहेगा और सरकारी राजस्व लगातार प्रभावित होता रहेगा।
प्रशासन के लिए यह मामला कानून व्यवस्था और भरोसे की कसौटी बन चुका है। अब सभी की निगाहें संबंधित विभागों की कार्रवाई पर टिकी हैं।



