होटल ताडोबा अतिथि इन, लोहारा में चल रहे देह व्यापार रैकेट पर लोकल क्राइम ब्रांच की छापेमारी — 1 महिला को छुड़ाया गया
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर — चंद्रपुर पुलिस की स्थानिक गुन्हे शाखा (Local Crime Branch) ने होटल ताडोबा अतिथि इन, लोहारा में चल रहे देह व्यापार रैकेट पर छापा मारते हुए एक महिला को मुक्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान रामनगर थाना क्षेत्र में थी, तभी उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक लकी नामक व्यक्ति होटल में महिलाओं को बुलाकर अवैध देह व्यापार चला रहा है। इस पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापा मारा।
कार्रवाई में आरोपी लकी उर्फ लक्ष्मण रामसिंह शर्मा (उम्र 26 वर्ष), मैनेजर, निवासी अलवर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी होटल में महिलाओं को बुलाकर उनसे वेश्याव्यवसाय करवाकर खुद आर्थिक लाभ लेता था।
इस प्रकरण में रामनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ अनैतिक मानवी व्यापार प्रतिबंध अधिनियम (PITA) की धारा 3, 4, 5, और 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस अधिकारी अमोल काचोरे (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में की गई।
कार्रवाई में पो.उप.नि. संतोष निंभोरकर, पो.उप.नि. सुनील गौरकर, स.फो. धनराज कारकाडे, पो.हवा. सुरेंद्र महतो, दीपक डोंगरे, प्रफुल गारघटे, सुमित बरडे, शशांक बादमवार, किशोर वाकाटे, हिरालाल गुप्ता, चालक मिलिंद टेकाम, महिला पुलिस छाया निकोडे, अपर्णा मानकर, उषा लेडांगे, निराशा तीतरे समेत AHTU टीम और NGO चंद्रपुर की समाजसेविकाएं सरिता मालू व रेखा भारसकडे का विशेष योगदान रहा।
पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी लॉजिंग और होटल संचालकों से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त न हों, अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



