चंद्रपुर में संत शिरोमणी नरहरी महाराज की 739वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर: चंद्रपूर सोनार समाज बहुउद्देशीय संस्था, चंद्रपुर द्वारा शनिवार, 15 फरवरी 2025 को समाज के आराध्य दैवत श्री संत शिरोमणी नरहरी महाराज की 739वीं पुण्यतिथि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन गुरुदेव सेवा मंडळ, हिंगलाज भवानी मंदिर, जुनोना चौक, बाबूपेठ, चंद्रपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
सायं 4:00 बजे – भजन संध्या
सायं 6:30 बजे – सामूहिक आरती
रात्रि 6:50 बजे – प्रमुख अतिथियों का सत्कार
रात्रि 7:00 बजे – भावगीत स्पर्धा एवं नरहरी महाराज प्रश्नमंजूषा
रात्रि 7:30 बजे – गुणवान विद्यार्थी, प्रतियोगिता विजेता एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
रात्रि 8:00 बजे – महाप्रसाद (भोजन)
समाज बंधुओं से निवेदन
चंद्रपुर सोनार समाज बहुउद्देशीय संस्था ने सभी समाजबंधुओं से इस पुण्यतिथि उत्सव में परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
आयोजक:चंद्रपूर सोनार समाज बहुउद्देशीय संस्था, चंद्रपुर