चंद्रपुर में Mephedrone ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार – 6.40 लाख का माल जब्त
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर, 26 जुलाई 2025: चंद्रपुर शहर में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानिक गुन्हे शाखा, चंद्रपुर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र में Mephedrone (एम.डी.) ड्रग्स की तस्करी और बिक्री की गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने सटीक जाल बिछाकर दो तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. राहुल अनिल पवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी एमईएल, चंद्रपुर
2. चिनु महेश गुप्ता, उम्र 18 वर्ष 6 माह, निवासी महाकाली कॉलरी, चंद्रपुर
इन दोनों के पास से कुल 05 ग्राम Mephedrone ड्रग्स, एक वाहन, मोबाइल फोन समेत कुल 6,40,000/- रुपये मूल्य का मुद्देमाल जब्त किया गया है।
इस प्रकरण में तीसरा आरोपी आकाश गुप्ता, निवासी महाकाली कॉलरी, फरार है जिसकी तलाश जारी है।
रामनगर पोलीस स्टेशन में इस मामले को लेकर अपराध. क्र. 604/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8(क), 22(ब), व 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस गंभीर अपराध की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।
कार्रवाई का नेतृत्व और टीम: यह कारवाई पोलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन व अपर पोलीस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में की गई। नेतृत्व पोलीस निरीक्षक अमोल काचोरे ने किया।
कार्रवाई में सहभागी अधिकारी व कर्मचारी: सपोनि दिपक कॉक्रेडवार, सपोनि बलराम झाडोकार, पोउपनि संतोष निंभोरकर, पोउपनि सर्वेश बेलसरे, पोहवा संतोष येलपुलवार, दिनेश अराडे, नितीन रायपुरे, सचिन गुरनुले, गणेश मोहुर्ले, दिपक डोंगरे, पोअं मिलींद जांभुळे, शंशाक बदामवार, सुमित बरडे (सभी – स्थानिक गुन्हे शाखा चंद्रपूर)।