चंद्रपूर शहर महानगरपालिका

दिवाली से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने पर मनसे का आंदोलन करने का अल्टिमेटम

मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर – बागला चौक (शहीद हेमंत करकरे चौक) से लेकर राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज तक के मुख्य मार्ग की खस्ता हालत को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने चंद्रपुर महानगरपालिका प्रशासन को कड़ा अल्टिमेटम दिया है।

   महिला शहर अध्यक्ष वर्षा ज.भोमले ने महानगरपालिका आयुक्त को दिए निवेदन में बताया कि इस मार्ग पर पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है, जहां दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ-साथ पैदल नागरिकों की भी बड़ी आवाजाही रहती है। अधूरी सड़क के कारण नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

भोमले ने आरोप लगाया कि मनपा प्रशासन और ठेकेदार दोनों ही इस कार्य के प्रति जानबूझकर लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मनपा कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाएगा।

निवेदन देते समय मनोज पा . तांबेकर, जिल्हा अध्यक्ष रोजगार स्वयंरोजगार, शहर संघटक, संदिप पटेल महिला शहर उपाध्यक्ष, सौ .मंदाताई कराळे म.न.स.ऐकनाथ कराळे की उपस्थिति थी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की होगी।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नका

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker