अवैध रेत तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, चंद्रपुर में 8.48 लाख का माल जब्त

चंद्रपुर – 19 अक्टूबर 2024 को चंद्रपुर के दुर्गापुर क्षेत्र में तहसीलदार-विजय पवार और शिकायतकर्ता तलाटी-योगेश रमेशराव सागुडले द्वारा अवैध रेत तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 8,48,400 रुपये का माल जब्त किया गया और चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामला…..!
शिकायतकर्ता योगेश रमेशराव सागुडले ने आरोप लगाया है कि पादमापुर रोड स्थित महाकाली मंदिर के पास दो अवैध रूप से रेत से भरे वाहन रोके गए। जब इन वाहनों से रेत ले जाने की अनुमति मांगी गई, तो वाहन चालकों ने स्वीकार किया कि उनके पास कोई वैध परवानगी नहीं थी। वाहनों के क्रमांक MH 34 M 3075 और MH 34 AB 3798 है।
तहसीलदार और शिकायतकर्ता दोनों वाहनों को तहसील कार्यालय ले जा रहे थे, जब आरोपियों ने वाहनों को जबरदस्ती छुड़ाने का प्रयास किया। वाहन चालक प्रीतम दिलीप शिंद्रें और बलराम कुशराम ने अपने मालिकों भोला रामपत चौहान और अक्षय


पवार के कहने पर रेत से भरी गाड़ियों को ले जाने की कोशिश की। इस दौरान, एक वाहन से दो ब्रास रेत पकड़ी गई, जबकि अक्षय पवार ने जबरन दूसरी गाड़ी का माल खाली कर दिया।
आरोपियों पर कार्रवाई….!
तलाटी – योगेश रमेशराव सागुडले की शिकायत पर चारों आरोपियों – भोला रामपत चौहान, अक्षय पवार, प्रीतम दिलीप शिंद्रें, और बलराम कुशराम – के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तस्करी पर सख्त रुख….!
सरकार द्वारा रेत खनन पर प्रतिबंध के बावजूद, आरोपी अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे थे।
दुर्गापुर के
1)भटाळी रेती घाट
2)पायली रेती घाट
3)चीचोली रेती घाट
परिसर से रोजाना बड़ी मात्रा में रेती की तस्करी होती है !.जिसकी वजह से महाराष्ट्र शासन का करोड़ों रुपए का महसूल डूब रहा है.आखिर किसके आशीर्वाद से रेती तस्करी का अवैध कारोबार फल फूल रहा है ? जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को इस बखूबी जानकारी है ?
इस कार्रवाई ने चंद्रपुर में अवैध रेत खनन पर सख्त संदेश दिया है, और आगे भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है। मामले की जांच दुर्गापुर पुलिस द्वारा जारी है।