सिंधेवाही में भव्य रोजगार मेले का आयोजन
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर: वर्तमान समय में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय ओबीसी एससी एसटी क्रांति दल और जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता केंद्र, चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 13 फरवरी 2025 (गुरुवार) को सुबह 11:00 बजे सिंधेवाही में आयोजित होगा।
रोज़गार मेले का स्थान: सर्वोदय महाविद्यालय का मैदान, सिंदेवाही (सरकारी अस्पताल के सामने)।
युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर
वर्तमान में शिक्षित युवा उचित मार्गदर्शन के अभाव में बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और रोजगार की तलाश में तेलंगाना, कर्नाटक जैसी जगहों पर भटकने को मजबूर हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय ओबीसी एससी एसटी क्रांति दल और जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता केंद्र, चंद्रपुर द्वारा यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले में 10 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 1200 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को इस मेले में आकर पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद कंपनियां उनकी कौशल और योग्यता के आधार पर साक्षात्कार (इंटरव्यू) लेंगी और सफल उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य रोजगार मेले का उद्घाटन विशेष पुलिस महानिरीक्षक दिलीप भुजबळ करेंगे।
इस आयोजन के प्रमुख संयोजक एडवोकेट राजेंद्र महाडोळे (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओबीसी एससी एसटी क्रांति दल) हैं। साथ ही, सहआयुक्त भै. गो. येरमे (जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता केंद्र, चंद्रपुर), प्रांत महिला आघाड़ी अध्यक्ष विदर्भ सौ. रंजनाताई पारशिवे, अनिल महाडोळे (तालुका अध्यक्ष) और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
सभी युवाओं से अनुरोध
राष्ट्रीय ओबीसी एससी एसटी क्रांति दल और जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता केंद्र, चंद्रपुर ने सभी बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह रोजगार मेला युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और उन्हें एक नई दिशा देने का महत्वपूर्ण प्रयास है।