रेलवे पुलिया पर बैठी रोती महिला, कूदने से पहले बचाई गई
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर: 17 मार्च 2025 – रेलवे पुलिया के ऊपर एक अज्ञात महिला को रोते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राज सरकार ने उसकी हालत को गंभीर समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। यह घटना रात करीब 7:30 बजे की है, जब वे सिटी जा रहे थे और रास्ते में उन्होंने देखा कि महिला बेहद परेशान लग रही थी, मानो वह पुलिया से कूदने की कोशिश कर रही हो।
राज सरकार द्वारा रामनगर पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई, जिसके बाद कुछ ही देर में महिला पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचीं। पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा-बुझाकर सुरक्षित पुलिया से हटाया और रामनगर पुलिस स्टेशन लेकर गए।
फिलहाल महिला की पहचान और उसके इस कदम के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला की मानसिक और शारीरिक स्थिति की जांच की जाएगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे उचित सहायता भी दी जाएगी।
इस घटना से यह साबित होता है कि सतर्क नागरिकों और त्वरित पुलिस कार्रवाई से किसी की जान बचाई जा सकती है। यदि आपको कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान या आत्महत्या की स्थिति में दिखे, तो तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन 112 पर सूचना दें।