रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तलवार लेकर वार्ड में दहशत फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर, 12 अप्रैल 2025 — रामनगर पुलिस थाने की अपराध जांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दत्त नगर वार्ड में तलवार लेकर लोगों में दहशत फैलाने वाले युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दिनांक 12 अप्रैल को रात लगभग 8 बजे, रामनगर पुलिस थाने की क्राइम ब्रांच टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें खबरी से सूचना मिली कि नागपुर रोड स्थित दत्त नगर वार्ड में भारत फोम दुकान के पीछे एक व्यक्ति हाथ में लोहे की धारदार तलवार लेकर सार्वजनिक मार्ग पर घूम रहा है और किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर दबिश दी और आरोपी प्रेम अमर बोपारे (उम्र 25 वर्ष, निवासी दत्त नगर वार्ड, नागपुर रोड, चंद्रपुर) को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्टील मूठ वाली धारदार तलवार बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में गु. र. नं. 300/25 अंतर्गत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई माननीय पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक असीफराजा शेख तथा रामनगर क्राइम ब्रांच टीम के नेतृत्व में की गई।
कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक देवाजी नरोटे, सपोनी उगले, पुलिस हवलदार पेत्रस सिडाम, शरद कुडे, सचिन गुरनुले, आनंद खरात, प्रशांत शेंद्रे, लालु यादव, महिला पुलिस हवलदार मनिषा मोरे, तथा अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
रामनगर पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा अपराध टल गया और क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी को समय रहते गिरफ्तार किया जा सका।