सांसद प्रतिभा धानोरकर ने मनपा प्रशासन को दिया अल्टीमेटम — 5 दिन में सड़कें ठीक न हुईं तो होगा “गिट्टी फेंक आंदोलन”
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567
चंद्रपुर – शहर की बदहाल और खतरनाक सड़कों की दयनीय स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद प्रतिभा धानोरकर ने चंद्रपुर महानगरपालिका (मनपा) प्रशासन को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में शहर की सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो मनपा की निष्क्रियता के विरोध में “गिट्टी फेंक आंदोलन” महानगरपालिका परिसर में ही शुरू किया जाएगा।

सांसद धानोरकर ने मनपा आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि शहर की मुख्य और आंतरिक सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, उखड़ा हुआ डांबर और घटिया दर्जे का काम होने के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अब इन सड़कों पर आना-जाना नागरिकों के लिए “जीवघातक” साबित हो रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, दोपहिया वाहन चालक — सभी को हर दिन हादसों का डर सताता है। कई जगह दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
सांसद धानोरकर ने स्पष्ट कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सड़कों की तत्काल मरम्मत जरूरी है। यदि 5 दिनों के भीतर काम पूरा नहीं किया गया, तो मनपा की निष्क्रियता के खिलाफ गिट्टी फेंक आंदोलन शुरू किया जाएगा और उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
👉 चंद्रपुर की जनता अब इंतजार में है कि मनपा प्रशासन सड़क सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए या फिर शहर एक नए आंदोलन का साक्षी बनेगा।



