गुन्हेगारी

चंद्रपुर में अवैध बुलेट के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में सफलता

मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर-8975250567

चंद्रपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान कानून व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखने हेतु चंद्रपुर शहर पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने का अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में, चंद्रपुर पुलिस स्टेशन की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा की गई पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बाबूपेठ वार्ड निवासी कुणाल मनीष कातकर (30 वर्ष) के घर छापा मारा गया, जहां से अवैध प्राणघातक 9 एमएम की 6 जीवित बुलेट (पितल की गोलियां) बरामद की गई। जब्त की गई इन बुलेट्स की कुल कीमत लगभग 6,000 रुपये है।

इस पूरी कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक  सुदर्शन मुमक्का, अपर पुलिस अधीक्षक  रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी  सुधाकर यादव, और पुलिस निरीक्षक प्रभावती ऐकुरके के मार्गदर्शन में किया गया।

छापेमारी और गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच टीम के प्रमुख स.प.नि निलेश वाघमारे के साथ पो.उ.प.नि संदीप बच्छिरे, स.फ.ौ महेंद्र बेसरकर, पो.ह.वा सचिन बोरकर, संतोष कनकम, कपूरचंद खरवार, रूपेश पराते, संतोष कावले, शाहबाज सैयद, विक्रम मेश्राम, राजेश चिताड़े, इमरान खान, दिलीप कुसराम, रूपेश रणदिवे, इरशाद शेख, संतोष राठौड़, और म.पो.ह.वा भावना रामटेके ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चंद्रपुर पुलिस की इस मुस्तैदी ने न सिर्फ शहर में शांति व्यवस्था को मजबूत किया है, बल्कि अपराधियों में भय भी पैदा किया है।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नका

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker