लोकसभा के हिवाळी अधिवेशन में प्रतिभा धानोरकर का दबदबा, सरकार से पूछे कई सवाल
मुख्य संपादक-हिमायूं अली,मोबाइल नंबर -8975250567

दिल्ली में 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित लोकसभा का हिवाळी अधिवेशन कई मुद्दों पर चर्चा और बहस के कारण सुर्खियों में रहा। विपक्ष ने संसद में सरकार को घेरने के लिए विभिन्न रणनीतियों का सहारा लिया।
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा धानोरकर ने इस अधिवेशन में अपने तीखे सवालों और आक्रामक रुख से ध्यान खींचा। उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय से सौर ऊर्जा से संबंधित सवाल पूछे, वहीं कृषि मंत्री से किसानों के लिए तत्काल कृषि पंपों को बिजली उपलब्ध कराने के उपायों की जानकारी मांगी।
महिला और बाल कल्याण मंत्रालय के तहत महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अन्याय पर सरकार से सवाल किए। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत मजदूरों की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने देश में मजदूरों के हितों की बात उठाई।
इसके अलावा विद्युत मंत्रालय से जल विद्युत और पवन ऊर्जा पर चर्चा की। श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के बेरोजगार युवाओं के मुद्दे को संसद में उठाया। विधि और न्याय विभाग से न्यायालयीन शुल्क में बढ़ोतरी पर सवाल खड़े किए।
धानोरकर ने कृषि विभाग से कीटनाशकों के कारण हो रही किसानों की मौतों पर जवाब मांगा। साथ ही, ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की मांग करते हुए सरकार का ध्यान इस ओर खींचा। स्टील, कोयला और खदान मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर भी सरकार से सवाल किए।
शून्यकाल के दौरान उन्होंने बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए इसके राजस्व में वृद्धि के लिए ठोस उपाय करने की सलाह दी। चंद्रपुर जिले के किसानों के 2023 के फसल बीमा के बकाया भुगतान को लेकर उन्होंने संसद में जोरदार मांग की।
सांसद प्रतिभा धानोरकर ने हिवाळी अधिवेशन में अपने सवालों और चर्चाओं से न केवल सरकार को घेरा, बल्कि चंद्रपुर जिले के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।