कत्तल के लिए हो रही थी गोवंशों की अवैध तस्करी, दो ट्रकों के साथ 70 गाय-बैल जब्त, 54 लाख की कार्रवाई
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर (16 अप्रैल 2025): चंद्रपुर जिले में पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में अवैध व्यापार और गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम ने गोवंश की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
दिनांक 16 अप्रैल को स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त जानकारी मिली कि गडचिरोली जिले के चामोर्शी से मुल-चंद्रपुर मार्ग के जरिए तेलंगाना राज्य में बड़ी मात्रा में गोवंश की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी और जाल बिछाकर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। एक ट्रक का चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
जब ट्रकों की तलाशी ली गई, तो दोनों ट्रकों में प्लास्टिक की ताड़पत्री से ढँककर कुल 70 गाय-बैल (प्रत्येक ट्रक में 35) को बेहद अमानवीय तरीके से ठूँस-ठूँस कर रखा गया था। न तो चारे-पानी की व्यवस्था थी, और न ही उनके आराम का कोई इंतजाम। जानवरों के चारों पैरों को रस्सियों से बांधकर उन्हें कटाई के लिए ले जाया जा रहा था। जब्त ट्रकों और गोवंशों की कुल कीमत लगभग 54 लाख रुपये आँकी गई है।
पुलिस ने एक ट्रक चालक को हिरासत में लिया है, जबकि सभी गोवंशों को “प्यार फाउंडेशन” (गौरक्षण संस्था), पडोली में सुरक्षित पहुंचाया गया है। मामले में मुल थाना में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को आगे की जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गिरफ्तार/नामजद आरोपी इस प्रकार हैं:
1. राज़ीक जब्बार खान (50 वर्ष), चालक, गडचांदूर, चंद्रपुर
2. शाहरुख खान, नागपुर
3. करीम खान, नागपुर
4. राजू कुरेशी, कामठी रोड, नागपुर (मालिक)
5. इरफान शेख, गडचांदूर
6. प्रशांत बाला जुमनाके, गडचांदूर
यह कार्यवाही इन अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई:
पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में पो.उप.नि. विनोद भुरले, मधुकर सामलवार, सुनील गौरकार सहित साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। कार्रवाई में पोस्टे तळोधी की सहायक पुलिस निरीक्षक संगीता हेलोंडे और उनकी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चंद्रपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिले में गोवंश तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।