सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार – रामनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी
मुख्य संपादक - हिमायुँ अली,मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर :रामनगर पुलिस स्टेशन की क्राइम ब्रांच टीम ने सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी निर्मल नर्कतचंद्र भंडारी (उम्र 45 वर्ष, व्यवसाय ठेकेदारी, निवासी समाधी वार्ड, चंद्रपुर) ने 14 अप्रैल 2025 को रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अप्रैल को मकरंद लॉन के पास उनके निर्माण कार्य स्थल पर रखी गई 19 नग सेंट्रिंग प्लेट (प्रत्येक की क़ीमत लगभग ₹4,000) किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली हैं। कुल चोरी की राशि ₹76,000 बताई गई।
गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के आदेशानुसार वरिष्ठ निरीक्षक आसीफराजा शेख के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर 15 अप्रैल को आरोपी हर्षद उर्फ सेक्सी कालीदास मेश्राम (उम्र 26 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी घुटकाला वार्ड) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, और चोरी की गई सभी 19 प्लेटें पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के सपोनी देवाजी नरोटे, हनुमान उगले, पोहवा पेत्रस सिडाम, शरद कुडे, सचिन गुरनुले, आनंद खरात, प्रशांत शेंद्रे, लालु यादव, मनिषा मोरे, संदीप कामडी, हिरालाल गुप्ता, रविकुमार ढेंगळे, प्रफुल पुप्पलवार, पंकज ठोंबरे और ब्लुटी साखरे ने सराहनीय भूमिका निभाई।