अवैध रूप से तलवार रखने वाले युवक को राजुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

रेलवे कॉलोनी के सामने परिसर से 81 सेमी लंबी लोखंडी तलवार जप्त, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
चंद्रपुर :राजुरा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के पास अवैध रूप से तलवार रखने की जानकारी मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनीया नगर, रेलवे कॉलोनी के सामने परिसर में एक युवक तलवार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पांचों के सामने छापा मारा।
छापेमारी के दौरान आरोपी अकिब नासिर खान (उम्र 19 वर्ष, निवासी चुनाभट्टी वार्ड, राजुरा) को पुलिस ने मौके से 81 सेमी लंबी चमकदार लोखंडी तलवार के साथ पकड़ा। पूछताछ में वह तलवार रखने का कोई वैध परवाना प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके आधार पर राजुरा पोलीस स्टेशन में अपराध क्रमांक 346/2025 के अंतर्गत भारतीय हत्यार कायदा की धारा 4 व 25 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व राजुरा पोलीस स्टेशन के ठाणेदार पोनि सुमित परतेकी ने किया। पूरी कार्रवाई पोउपनि भिष्मराज सोरते, सफौ किशोर तुमराम, पोहवा विक्की निर्वाण, रामेश्वर चहारे, पोशि शफीक शेख, महेश बोलगोडवार, शरद राठोड, आनंद मोरे, बालाजी यामलवार, अविनाश बांबोळे, व राजीव दुबे की टीम ने अंजाम दी।
इस संपूर्ण कार्रवाई को चंद्रपुर पोलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप. पोलीस अधीक्षक ईश्वर कातकडे व प्रभारी उपविभागीय पोलीस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
राजुरा पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शस्त्रधारकों के खिलाफ उनके कड़े रुख को दर्शाती है और नागरिकों की सुरक्षा हेतु उनके कर्तव्यनिष्ठ रवैये का उदाहरण है। आगे की जांच राजुरा पुलिस द्वारा की जा रही है।