मुल शहर में अवैध हथियार के साथ युवक व विधि संघर्ष बालक पकड़े गए — ₹75,500 मूल्य का माल जब्त, शोहेब पठाण गिरफ्तार
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

चंद्रपुर :मुल पोलीस स्टेशन अंतर्गत डिटेक्शन ब्रांच (DB) टीम ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक विधी संघर्ष बालक को अवैध धारदार शस्त्र रखने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी के पास से TVS Jupiter मॉपेड वाहन और शस्त्र सहित ₹75,500/- का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शोहेब पठाण (उम्र 23 वर्ष) व एक 17 वर्षीय विधि संघर्ष बालक, मुल शहर में VP बिअर शॉपी के सामने संदिग्ध हालातों में मौजूद हैं। जब पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली, तो उनके मॉपेड की डिक्की से एक अवैध धारदार शस्त्र बरामद हुआ।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी लोगों में दहशत निर्माण करने और गंभीर दखलपात्र गुन्हा (अपराध) करने के इरादे से वहां मौजूद थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स अॅक्ट कलम 4, 25 व भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की कलम 3(5) अंतर्गत गुन्हा दाखल किया गया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी शोहेब पठाण को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अल्पवयीन बालक के प्रकरण में विधी अनुसार कारवाई की जा रही है।
जप्त मालमत्ता:
धारदार अवैध शस्त्र
TVS Jupiter मॉपेड
एकूण किंमत: ₹75,500/-
👮 कार्रवाई की टीम: इस कार्रवाई को मुल पोलीस स्टेशन DB पथक ने अंजाम दिया, जिसकी सराहना स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही है। पुलिस की तत्परता से एक संभावित गंभीर अपराध को समय रहते टाल दिया गया।
मुल पोलीस स्टेशन ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।