ताजे अपडेट

चंद्रपुर में खस्ताहाल सड़कों पर शिवसेना का अनोखा विरोध प्रदर्शन

मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

खड्‌डों में लगाए ‘बेशरम’ के पौधे, PWD और महानगरपालिका के खिलाफ जताया आक्रोश

चंद्रपुर :चंद्रपुर शहर की सड़कों की दयनीय हालत से त्रस्त जनता की पीड़ा को उजागर करते हुए शिवसेना (उबाठा गट) ने आज तुकुम परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना के भूतपूर्व नगरसेवक सुरेश पचारे ने किया, जिसमें रास्तों पर बने बड़े-बड़े खड्डों (गड्ढों) में बेशरम के पौधे लगाकर सार्वजनिक बांधकाम विभाग (PWD) और महानगरपालिका के प्रति तीव्र नाराजगी व्यक्त की गई।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़ने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना हो रहे हादसों के बावजूद प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय और बेशरम बन बैठा है। इसी भावना को दर्शाने के लिए शिवसैनिकों ने खड्डों में ‘बेशरम’ के पौधे लगाकर शासन और प्रशासन की कार्यशैली पर तंज कसा।

प्रदर्शन के दौरान भूतपूर्व नगरसेवक सुरेश पचारे ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो शिवसेना इससे भी तीव्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में कई शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से –भूतपूर्व शहर प्रमुख राहुल विरूटकर,उपशहर प्रमुख प्रमोद कोलाटकर,उपशहर प्रमुख राहुल भोयर,रोहन आंबडकर, वैभव घोटेकर, शुभम मंथनवार, आकाश फाले, अजय इ. आदि शामिल थे।

शिवसेना की यह अनोखी शैली अब आम जनमानस में चर्चा का विषय बन चुकी है और प्रशासन की नींद कब टूटेगी, यह देखने वाली बात होगी।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नका

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker