
चंद्रपुर: आरटीओ कार्यालय के पीछे, जलनगर वार्ड,प्रभाग क्रमांक 6,चंद्रपुर यहां पर कल रात हुई बारिश के चलते चंद्रकला सोनकांबळे का मकान गीर गया है.रात भर उसने अपने परिवार के साथ पड़ोसी के घर में शरण ली है.आज उसके पास उतने पैसे भी नहीं है की वोह अपने घर को बना सके..मानो जैसे उस पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा हो.अब ऐसे में कौन उस गरीब महिला की पुकार को सुनेगा ? क्या शासन / प्रशासन या कोई और उस की मदद करेगा ?