आरटीआय न्युज स्पेशल
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बीच सड़क में बने जानलेवा गड्डे की हुई मरम्मत
मुख्य संपादक- हिमायुँ अली, मोबाइल नंबर - 8975250567

माहिती अधिकार कार्यकर्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष हिमायुँ अली के प्रयास को मिली सफलता
चंद्रपुर: चंद्रपुर जिले कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बीच सड़क में अनेक दिनों से जानलेवा गड्ढा बना हुआ था.जिसके चलते रोज़ाना अनेक दुर्घटनाएं हो रही थी.जिला प्रशासन भी दुर्लक्ष कर रहा था.
माहिती अधिकार कार्यकर्ता महासंघ के चंद्रपुर के जिला अध्यक्ष हिमायूँ अली गंभीर विषय की शिकायत संबंधित अधिकारी को करके समस्या से अवगत कराया गया.जिसके बाद चंद्रपुर शहर महानगरपालिका द्वारा जानलेवा गड्डे की मरम्मत की गई है.