चंद्रपुर में शिव मंदिर के पास अतिक्रमण से बढ़ा हादसे का खतरा, प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप !
मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर-8975250567

चंद्रपुर: रामाला तालाब के पास स्थित श्रीराम वार्ड के शिव मंदिर के नजदीक के मोड़ पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों और दिव्यांग मित्र परिवार ने महानगरपालिका आयुक्त विपीन पालीवाल को ज्ञापन दे कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शिव मंदिर के पास स्थित इस मोड़ से रोजाना भारी वाहन, स्कूल बसें और अन्य वाहन गुजरते हैं। मोड़ के दोनों तरफ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस स्थान पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन नगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा !
इस संबंध में पहले भी शिकायतें की गई थीं और जिलाधिकारी कार्यालय से महानगरपालिका को कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया था। लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नागरिकों का कहना है कि महानगरपालिका की यह लापरवाही दिव्यांगजन, वृद्धजन और स्कूल जाने वाले बच्चों की जान के लिए खतरा बन रही है !
15 दिनों में कार्रवाई की मांग
दिव्यांग मित्र परिवार ने अपने पत्र में मांग की है कि 15 दिनों के भीतर इस मोड़ पर अतिक्रमण हटाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यदि निर्धारित समय में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो दिव्यांग मित्र परिवार सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दे चुका है।
दिव्यांगजन परिवार का यह भी कहना है कि यदि कोई हादसा होता है तो इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक कदम उठाता है, या फिर आंदोलन की नौबत आती है।