आरोग्य

भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी (मुस्लिम समाज) द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत प्रेरणादायी रक्तदान शिबिर का आयोजन

मुख्य संपादक-हिमायूं अली, मोबाइल नंबर -8975250567

मुस्लिम समाज के 55 लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान, महिलाओं की सहभागिता रही उल्लेखनीय

चंद्रपुर : भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी (मुस्लिम समाज) की ओर से, महाराष्ट्र के  मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज एक प्रेरणास्पद रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। यह आयोजन  विधायक  किशोर भाऊ जोरगेवार के मार्गदर्शन में तथा  सुभाष भाऊ कसनगोट्टूवार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस रक्तदान शिबिर की सबसे खास बात यह रही कि मुस्लिम समाज से जुड़े 55 लोगों ने पूर्णत: स्वेच्छा से रक्तदान कर एक अनुकरणीय सामाजिक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल ने न केवल सामाजिक एकता और जनसेवा का संदेश दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि अल्पसंख्यक समाज समाजसेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है।

शिबिर में मुस्लिम महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने न केवल रक्तदान किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का परिचय भी दिया। यह सहभागिता मुस्लिम समाज में बदलती सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है।

इस  अवसर पर भाजपा के अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

  • राशेद हुसैन
  • चांद सैय्यद
  • सोहेल शेख
  • राजिक खान
  • इमरान खान
  • असलम शेख
  • सैय्यद अबरार
  • जफर सिद्दीक़ी
  • शकील शेख
  • असलम खान
  • मोहम्मद इरशाद
  • जफर बेग
  • साजिद मिर्ज़ा
  • स्वागत सोनुले
  • कौसर खान
  • हमीदा सैय्यद
  • राबिया खान
  • आसिया सैय्यद
  • नाजिरा शेख

कार्यक्रम की सफलता से स्पष्ट है कि भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए कृतसंकल्प है। यह रक्तदान शिबिर न केवल स्वास्थ्य सेवा का सशक्त माध्यम बना, बल्कि सामाजिक समरसता, जिम्मेदारी और देशसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी साबित हुआ।

भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी (मुस्लिम समाज) द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत प्रेरणादायी रक्तदान शिबिर का आयोजन
मुस्लिम समाज के 55 लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान, महिलाओं की सहभागिता रही उल्लेखनीय

चंद्रपुर, 26 जुलाई:
भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी (मुस्लिम समाज) की ओर से, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री   देवेंद्र फडणवीस जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज एक प्रेरणास्पद रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। यह आयोजन  विधायक  किशोर भाऊ जोरगेवार के मार्गदर्शन में तथा  सुभाष भाऊ कसनगोट्टूवार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस रक्तदान शिबिर की सबसे खास बात यह रही कि मुस्लिम समाज से जुड़े 55 लोगों ने पूर्णत: स्वेच्छा से रक्तदान कर एक अनुकरणीय सामाजिक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल ने न केवल सामाजिक एकता और जनसेवा का संदेश दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि अल्पसंख्यक समाज समाजसेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है।

शिबिर में मुस्लिम महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने न केवल रक्तदान किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का परिचय भी दिया। यह सहभागिता मुस्लिम समाज में बदलती सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है।

इस अवसर पर भाजपा के अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

  • राशेद हुसैन
  • चांद सैय्यद
  • सोहेल शेख
  • राजिक खान
  • इमरान खान
  • असलम शेख
  • सैय्यद अबरार
  • जफर सिद्दीक़ी
  • शकील शेख
  • असलम खान
  • मोहम्मद इरशाद
  • जफर बेग
  • साजिद मिर्ज़ा
  • स्वागत सोनुले
  • कौसर खान
  • हमीदा सैय्यद
  • राबिया खान
  • आसिया सैय्यद
  • नाजिरा शेख

कार्यक्रम की सफलता से स्पष्ट है कि भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए कृतसंकल्प है। यह रक्तदान शिबिर न केवल स्वास्थ्य सेवा का सशक्त माध्यम बना, बल्कि सामाजिक समरसता, जिम्मेदारी और देशसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी साबित हुआ।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नका

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker